आयुध निर्माणी बोर्ड ने कोविड-19 से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्डों में 285 बिस्तर निर्धारित

कोरोना-0306

आयुध निर्माणी बोर्ड– ओएफबी ने कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए अपने अस्‍पतालों के आइसोलेशन वार्डों में दो सौ 85 बिस्तर अलग से निर्धारित की हैं। जबलपुर की वाहन फैक्‍ट्री के अस्‍पतालों में चालीस बिस्तर कोरोना वायरस के रोगियों के लिए रखे गए हैं।

https;-लंदन से लौटी संक्रमित युवती के कार ड्राइवर को होम क्वारेंटाईन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया

इसके अलावा तीस-तीस बिस्तर इशापुर के धातु और इस्‍पात कारखाने, तोप और गोला फैक्‍ट्री काशीपुर, गोली बारूद फैक्‍ट्री खड़की, ऑर्डनेंस फैक्‍ट्री अम्‍बाझारी, ऑर्डनेंस फैक्‍ट्री कानपुर और ऑर्डनेंस फैक्‍ट्री खमरिया के अस्‍पतालों में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए खासतौर पर रखे गए हैं।इसके अलावा ऑर्डनेंस फैक्‍ट्री अम्‍बरनाथ, भारी वाहन फैक्‍ट्री आवड़ी तथा ऑर्डनेंस फैक्‍ट्री मेडक के अस्‍पतालों में भी 25-25 सीटें तैयार रखी गई है। जानकारी के मुताबिक़ आयुध निर्माणी बोर्ड व्‍यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और मास्‍कों के निर्माण का भी प्रयास कर रहा है।

https;-ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स में कोविड-19 वायरस के संक्रमण की हुई पुष्टि

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU