बलौदाबाजार– कसडोल विकासखण्ड के ग्राम पैरागुड़ा में अवैध रेत खनन का एक बड़ा मामला पकड़ाया है। राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर से ही 39 हाइवा और 1 पोकलेन मशीन बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन और आरटीओ की अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की गई है। पोकलेन मशीन को नदी पर ही सील कर दिया गया है और सभी हाइवा वाहनों के विरुद्ध प्रकरण बनाकर कसडोल थाने के सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही एसडीएम कसडोल टेकचंद अग्रवाल के नेतृत्व में जिला खनिज अधिकारी एम.चंद्रशेखर,तहसीलदार शंकरलाल सिन्हा, नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा, थानेदार दीनबन्धु उइके,राजस्व निरीक्षक कैवर्त्य सहित राजस्व और पुलिस कर्मचारियों ने भारी मशक्कत करके सभी वाहनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।