अलर्ट-टिड्डी दल आने की सम्भावना राजनांदगांव जिले में प्रकोप से बचाने जिला स्तरीय दल गठित

टिड्डी दल 12705

रायपुर-जिले में लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल दो दिन बाद आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.टिड्डी दल वर्तमान में अमरावती व मंडला में आमद दर्ज हो गई है.गौरतलब है कि टिड्डी दल के संभावित हमले को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

किसानों के फसलों को टिड्डी दल के हमले से बचाने का उपाय भी बताए जा रहे है.टिड्डी दल के हमले से बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिक सलाह व् अलर्ट कर रहे है.राजनांदगांव जिले में टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए कलेक्टर ने जिला स्तरीय दल का गठन किया है.

कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि टिड्डी दल नियंत्रण के लिए किसान दो प्रकार के साधन अपना सकते है। इसमें भौतिक साधन द्वारा किसान टोली बनाकर विभिन्न प्रकार के परम्परागत उपयोग शोर मचाकर, ध्यनि वाले यंत्रों को बजाकर, डराकर भगाया जा सकता है.इसके लिए ढोलक, ट्रैक्टर, मोटर साइकल का साईलेंसर निकाल कर, खाली टीन डब्बे, थाली इत्यादि से ध्वनि की जा सकती है.

टिड्डियों की वजह से सोमालिया में लगा आपातकाल

टिड्डियाँ 1 दिन में 100 से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं हालांकि इनके आगे बढ़ने की दिशा हवा की गति पर निर्भर करती है.टिड्डी दल सामूहिक रूप से लाखों की संख्या में झुंड/समूह बनाकर पेड़-पौधे एवं वनस्पतियों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. दल 15 से 20 मिनट में आपकी फसल के पत्तियों को पूर्ण रूप से खाकर नष्ट कर सकते हैं.यह सुबह 8 -9 बजे के करीब उड़ान भरते हैं.

टिड्डी दल के उपचार के लिए जिले के ट्रेक्टर स्प्रेयर धारक किसानों से चर्चा कर 20 ट्रेक्टर स्प्रेयर की व्यवस्था की जा रही है.इसके अतिरिक्त सभी छोटे स्प्रेयर वाले किसानों को फसलों के बचाव करने के लिए सभी किसानों को तैयार रहने की जानकारी दी गई है.राजनांदगांव जिले में टिड्डी दल के प्रवेश की सम्भावित चेतावनी के अनुसार पेस्टीसाइड एवं स्प्रेयर की व्यवस्था को लेकर जिले में समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देश दिए गए है.

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU