जनरल सुलेमानी का शव ईरान पहुंचने पर हज़ारों लोगों ने इकट्ठा होकर शोक जताया। वहीं केन्या में अमेरीकी सैन्य ठिकाने पर हमले की खबर भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी।इस बीच सैनिक कमान्डर कासिम सुलेमानी के शव के इरान के शहर अहवाज़ से गुजरने के दौरान लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। अंतिम यात्रा के दौरान लोगों का जनसैलाब कासिम सुलेमानी की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा।
https;-फ्लोराइड, आर्सेनिक और खारे-पानी से प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
वहीं सोमालिया के अल-शबाब समूह के जिहादियों ने केन्या के तटीय लामू क्षेत्र में सेना के एक सैन्य अड्डे पर हमला किया। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस सैन्य अड्डे का इस्तेमाल अमेरिका और केन्या की सेनायें करती थी । उन्होंने बताया कि हमला कैंप सिम्बा नामक अड्डे पर आज तड़के हुआ। उन्होंने बताया कि सुरक्षा अभियान जारी है। अल-शबाब ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है।
https;-जनता का विश्वास पुलिस की सबसे बड़ी पूँजी , मुख्यमंत्री ने आई.पी.एस. कॉनक्लेव को संबोधित किया-
जिसके बाद अमरेकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ईरान अमेरिका की कुछ संपत्तियों को बुरी तरह निशाना बना रहा है। वो ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि एक आतंकवादी नेता को निशाना बनाया गया। जिसने न सिर्फ एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की बल्कि अपने जीवनकाल में कई लोगों को बुरी तरह से घायल करने के साथ ही मौत के घाट उतार दिया। जिसमें अभी हाल में ही सैकड़ों ईरानी प्रदर्शनकारी भी शामिल है। वह पहले से ही हमारे दूतावास पर हमला कर रहा था और अन्य जगहों को निशाना बनाने की तैयारी में था।
https;-अध्यक्ष चुनाव:दोनो दलों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर!कांग्रेस से अध्यक्ष के लिए नाम अंतिम नही
ईरान कई सालों से समस्या पैदा कर रहा है और उसे हमले को चेतावनी के रूप में देखना चाहिए। यदि वो किसी अमेरिकी नागरिक या संपत्ति पर हमला करता है तो हमने ईरान की 52 स्थानों को निशाने पर लिया है जो ईरान के लिए काफी महत्वपूर्ण है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका चाहता है कि कोई खतरा पैदा न हो। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिका पर हमला किया और उन्होंने इसका जवाब दिया।
छत्तीसगढ़ के किसानों से नेकॉफ खरीदेगा मक्का : राज्य के कृषि मंडियों में होगी मक्का खरीदी https://t.co/NihLXvSPCr via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 5, 2020
हमसे जुड़े ;-