अच्छी खबर: अन्य बड़े देशों के मुकाबले भारत में कोविड 19 से होने वाले मौतों की संख्या काफी कम

भारत में #COVID2019 के चलते होने वाली मौतों की संख्या काफी कम

कोरोना-0306

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में जहां पूरी दुनिया रोज नई चुनौतियों से जूझ रही है भारत से एक अच्छी खबर सामने आई है.

कोरोना के दुनियाभर से आ रहे आंकड़ों पर यदि नजर डाले तो अन्य बड़े देशों के मुकाबले भारत में #COVID2019 के चलते होने वाली मौतों की संख्या काफी कम है. साथ ही इसमें समय के साथ तेजी से और सुधार भी आ रहा है।

अन्य बड़े देशों के मुकाबले भारत में #COVID2019 के चलते होने वाली मौतों की संख्या काफी कम है. यदि 100 लोगों की मौत के बेंचमार्क को देखा जाए तो उस समय भारत की स्थिति कमोबेश दूसरे मुल्कों की तरह ही थी.

यह भी पढ़े ;-लॉकडाउन के दौरान किसानों को 17 हजार 986 करोड रूपए किए गए वितरित-कृषि मंत्री

500 मौतों के वक़्त भारत अमेरिका, यूके, फ्रांस, इटली, स्पेन, ब्राजील जैसे देशों के मुकाबले अच्छी स्थिति में था क्यूंकि पॉजिटिव मामलों में मृत्यु दर इन तमाम देशों से कम रही.

जब देश में #COVID2019 के चलते 1000 से ज्यादा मौत हो चुकी है, भारत में ठीक होने वालों का प्रतिशत अन्य देशों के मुकाबले काफी अच्छा है और दूसरे देशों के मुकाबले मृत्यु दर काफी कम है. ये एक अच्छी ख़बर है क्यूंकि इससे साफ संकेत मिलता है कि देश में ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं।

यह भी पढ़े ;-वैश्विक महामारी से बचाव में आज भी कारगर है हजारों वर्ष पुरानी आयुर्वेदिक औषधियाँ

 

छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश आमंत्रित करने की रणनीति को दी सैद्धांतिक सहमति मुख्यमंत्री ने