प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने अगले पांच वर्षों में पांच अरब डॉलर के रक्षा निर्यात का लक्ष्य तय किया है।कल लखनऊ में रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा वर्ष 2014 में भारत का रक्षा उपकरण निर्यात लगभग दो हजार करोड़ रुपये था।पिछले दो वर्षों में यह बढ़कर 17 हज़ार करोड़ रुपये हो गया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में निर्यात का हमारा लक्ष्य पांच अरब अमरीकी डॉलर होगा जो लगभग 35 हज़ार करोड़ रुपये के बराबर है।उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र ‘मेक इन इंडिया, फॉर इंडिया और फॉर वर्ल्ड’ है। ग्यारहवीं रक्षा प्रदर्शनी का विषय है – “भारत: रक्षा विनिर्माण का उभरता केन्द्र”।पांच दिन की इस रक्षा प्रदर्शनी में 38 देशों के रक्षा मंत्री, 172 विदेशी रक्षा कंपनियों के शीर्ष अधिकारी और 856 भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
–https;-पहाड़ी सड़क पर हिमस्खलन होने से 26 राहत कर्मी मारे गए और 53 बर्फ में दबे
यह प्रदर्शनी हर दो वर्ष में आयोजित होती है जिसमें सैनिक मंचों और हथियारों का प्रदर्शन होता है।प्रधानमंत्री ने विश्व की रक्षा कंपनियों को भारत में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिये आमंत्रित किया।पीएम मोदी ने कहा कि भारत में रक्षा विनिर्माण के असीमित अवसर हैं।उन्होंने कहा कि भारत में मांग, लोकतंत्र और निर्णय लेने की क्षमता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में प्रतिभा है, बुनियादी सुविधाएं हैं,निवेश अनुकूल नीति और निवेश की सुरक्षा भी है।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हथियारों के आयात की निर्भरता कम करने और घरेलू उत्पादन बढ़ाने के कई नीतिगत पहल की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी सैन्य ताकत में मजबूत कर रहा है और यहां तक कि वाह्य अंतरिक्ष में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है।
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU