एम्स नई दिल्ली में सोमवार से स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल शुरु होंगे। भारत बायोटेक का बनाया COVAXIN का परीक्षण सबसे बड़े स्तर पर यहीं होगा। ये परीक्षण आईसीएमआर की निगरानी में होगा. एम्स में 100 लोगो पर ये ट्रायल होगा. 18 से 55 साल तक के स्वस्थ व्यक्ति ट्रायल में हिस्सा ले सकते है.
सभी लोगो का कोरोना टेस्ट के अलावा लीवर की भी जांच होगी। वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में स्वस्थ व्यक्ति ही हिस्सा ले सकते है। लोगो को इस नंबर पर sms या कॉल करके या फिर email के जरिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन. 07428847499, Ctaiims[dot]covid19[at]gmail[dot]com
फुटपाथ व् फेरी वालों को लघु ऋण उपलब्ध कराने के लिए पीएम स्वनिधि ऐप जारी
कोविड बीमारी के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में पहुँच गया है। पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे है। इंसानों पर शुरुआती चरण में कोई साइड इफेक्ट नही देखा गया है। भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने के प्रयास तेजी से जारी है।
स्वदेशी टीका बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने दिन रात एक कर दिया है जिसका परिणाम है कि भारत की कंपनी भारत बायोटेक ने वैक्सीन की दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए प्रयोगशाला परीक्षण में खरे उतरे वैक्सीन को अब मानव पर परीक्षण किया जा रहा है।
इसके लिए देशभर के 375 वोलेंटियर पर वैक्सीन का परीक्षण होगा। देश भर के 14 रिसर्च संस्थान में ट्रायल होगा। इसके लिए नई दिल्ली स्थित एम्स को भी चुना गया है। एम्स नई दिल्ली में 100 लोगो पर ट्रायल होगा। जिसके लिए एथिकल कमिटी की मंजूरी मिल चुकी है। अब 18 से 55 साल तक के स्वस्थ व्यक्ति ट्रायल में हिस्सा ले सकते है।
नेशनल ग्रीन अवॉर्ड्स 2020 नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक
इसके लिए सभी लोगो का कोरोना टेस्ट के अलावा लीवर की भी जांच होगी। एक स्वस्थ व्यक्ति ही वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में हिस्सा ले सकता है। लोगो को इस नंबर पर 07428847499 sms या कॉल करके या फिर ctaiims[dot]covid19[at]gmail[dot]com इस मेल पर email के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी कई बार वैक्सीन को लेकर बैठक कर चुके हैं। गौरतलब है कि भारत दुनिया का 60 फीसदी वैक्सीन बनाता है और निर्यात करता है। पूरी दुनिया की निगाह इस वक्त भारत की ओर है कि कब भारत कोविड की वैक्सीन बना रहा है। ये हमारे देश के वैज्ञानिकों के लिए बड़ी उपलब्धि है।
*** To Read More News, See At The End of The Page-