रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गए हैं, क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में सात मैच प्वांइट बचाते हुए जीत दर्ज की। वहीं सोफिया केनिन और एश्ले बार्टी भी सेमीफ़ाइनल में पहुंच गईं हैं।रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। आज खेले गए क्वार्टर फ़ाइनल में फेडरर ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में अमेरिका के टैनिस सैंडग्रेन को 6-3,2-6,2-6,7-6,6-3 से मात दी। मैच के चौथे सेट में फेडरर ने शानदार वापसी करते हुए सात मैच प्वांइट बचाए।
https;-कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 106
अमेरिका की सोफिया केनिन इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी। सोफिया ने महिला एकल के पहले क्वार्टरफाइनल में ट्यूनीशिया की औंस जब्योर को सीधे सेट में हराने में सफलता पाई। सोफिया ने मुकाबले को 6-4,6-4 से अपने नाम किया।महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने भी सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। घरेलू दर्शको के सामने खेल रही बार्टी ने क्वार्टर फाइनल में 7वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की पेत्रा क्विटोवा को सीधे सेट में 7-6,6-2 से शिकस्त दी।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST