विधायक के प्रयास से कृषि कॉलेज के लिए मिला भवन-

महाससमुंद: महासमुंद कृषि कॉलेज के लिए अंततः विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के प्रयास से  मोटल में कॉलेज संचालित होगा। 2 सालों के लिए उक्त भवन के उपयोग की सहमति दी गई है। गौरतलब है कि डाइट में अभी कृषि कॉलेज संचालित हो रहा है। लेकिन डाइट से भवन खाली करने नोटिस जारी किया गया। जिससे विद्यार्थी असमंजस में थे। इधर कॉलेज के विद्यार्थी मुकेश पटेल, संजय पटेल, सुनील ध्रुव, पवन जायसवाल, गौतम नायक, कुनिका चंद्राकर, गायत्री साहू, स्वीटी कुर्रे, लक्ष्मी आदि ने विधायक  चंद्राकर से अपनी समस्या बताई.
जिस पर विधायक  चंद्राकर ने मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। बाद इसके आज गुरुवार को कृषि कॉलेज महासमुंद का संचालन ग्राम कांपा स्थित मोटल में करने का आदेश अवर सचिव पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ शासन से जारी हुआ। दो सालों के लिए उक्त भवन के उपयोग की सहमति दी गई है.