मोबाईल से नकल करते दो छात्र पकड़ाए लापरवाह शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

बलौदाबाजार-स्थानीय पण्डित चक्रपाणि हायर सेकेण्डरी स्कूल में मोबाईल से नकल करते हुये दो छात्र पकड़ाये गये। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा बारहवीं का अंगे्रजी का आज सवेरे पेपर था। डिप्टी कलेक्टर एवं उड़नदस्ता प्रभारी मिथलेश डोण्डे के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने आकस्मिक निरीक्षण में नकल के प्रकरण बनाये। परीक्षा केन्द्र के कमरा नम्बर 13 एवं गैलरी में एक छात्र के पास प्रतिबंधित सामग्री के रूप में मोबाईल जब्त किया गया। उनके विरूद्ध नकल प्रकरण तैयार कर मोबाईल माध्यमिक शिक्षा मण्डल भेज दिया गया है।

परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान बच्चों का ठीक से जांच नहीं करके वीक्षकों ने लापरवाही बरती है। वीक्षक के तौर पर  यमुना वर्मा प्राथमिक शिक्षक परसाभदेर, जगदीश प्रसाद वर्मा सहायक शिक्षक कसियारा एवं रामनाथ साहू सहायक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को उन तीनों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सहायक शिक्षक यमुना वर्मा एवं जगदीश प्रसाद वर्मा की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। नगरीय निकाय के सहायक शिक्षक रामनाथ साहू की वेतनवृद्धि रोकने के लिए सीएमओ का पत्र भेज दिया गया है।

https;-आरक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 से 25 अप्रैल तक-

आरटीओ ने किया यात्री वाहनों का निरीक्षण प्रति दिन बसों की साफ-सफाई के निर्देश

बलौदाबाजार-जिला परिवहन अधिकारी  एस.एल.लकड़ा ने आज यात्री वाहनों का आकस्मिक जांच किया। उन्होंने विशेषकर कोराना वाईरस को ध्यान में रखते हुए बसों, आटो और टैक्सियों में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। प्रति दिन यात्री बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं। इस दौरान एक-दूसरे के निकट संपर्क में आते हैं। इसलिये यदि कोई संभावित मरीज हो तो सभी मरीजों में इसके फैलने की संभावना बढ़ जाती है।

आरटीओ ने राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी किये गये कोरोना वाईरस के संबंध में एडवाईजरी की जानकारी बस चालकों-परिचालकों को दी और इनका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने बसों की प्रति दिन साफ-सफाई और व्लीचिंग घोल से संक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिये। जिला परिवहन अधिकारी  ने कहा कि बसों में निर्धारित संख्या से ज्यादा यात्री नहीं बिठाया जाये ताकि छींक,खासंी बलगम आदि से यात्री सुरक्षित दूरी बना सकें।

https;-ओलंपिक तैयारी को छोड़कर सारे राष्ट्रीय शिविर स्थगित: खेल मंत्री किरेन रीजीजू

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU