भारत व् अमरीका के संबंध को व्‍यापक वैश्विक सामरिक सहभागिता के स्‍तर पर ले जाने का निर्णय

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमरीका ने द्विपक्षीय संबंधों को व्‍यापक वैश्विक भागीदारी स्‍तर पर ले जाने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों की जनता के बीच सम्‍पर्क इस विशेष संबंध का आधार है।आज नई दिल्‍ली में अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के साथ व्‍यापक वार्ता के बाद एक संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों के बीच बढ़ती रणनीतिक भागीदारी को दर्शाता है।पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश नशीले पदार्थों की तस्‍करी और नार्को आतंकवाद पर काबू पाने के लिए एक नये तंत्र पर सहमत हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों ने आतंकवाद को समर्थन देने वालों को जिम्‍मेदार ठहराने के प्रयास तेज करने का भी निर्णय लिया है।

https;-छुईहा फिरगी की बीच नाला मे पुल का अभाव!

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी मजबूत हो रही है और अमरीका, भारत के लिए तेल तथा गैस का बड़ा स्रोत बन गया है। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक व्‍यापार में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है और पिछले तीन वर्षों के दौरान व्‍यापार संतुलन में सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री ने भारत की यात्रा पर आने के लिए राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प का आभार व्‍यक्‍त किया है।इस अवसर पर अपने सम्‍बोधन में राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा कि भारत और अमरीका अपने नागरिकों को कट्टर  आतंकवाद से बचाने के लिए वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों ने तीन अरब डॉलर के सैन्‍य हथियारों के सौदे के साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग में विस्‍तार किया है। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा कि भारत-अमरीका भागीदारी आज सच्‍चे अर्थों में सबसे उच्‍च स्‍तर पर है। उन्‍होंने कहा कि भारत को अमरीकी निर्यात में 60 प्रतिशत  की वृद्धि हुई है तथा उच्‍च गुणवत्‍ता की अमरीकी ऊर्जा का निर्यात पांच सौ प्रतिशत बढ़ा है। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा है कि दोनों देश इस क्षेत्र मे ढांचागत और विकास परियोजनाओं को ध्‍यान में रखकर ब्‍लू डॉट नेटवर्क पर काम कर रहे हैं। उन्‍होंनें घोषणा की कि अमरीकी अंतराष्‍ट्रीय विकास निगम भारत में अपना स्‍थायी कार्यालय खोलेगा। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा कि भारत में उनके स्‍वागत से वे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

https;-हाथियों ने 19 ग्रामीणों की ली जान जनहानि पर पीड़ित परिवार को 81 लाख की क्षतिपूर्ति

भारत ने अमरीका के साथ कई नए समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये हैं इनमें मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य तथा औषध उत्‍पादों की सुरक्षा तथा एलएनजी के निर्यात के लिए भारतीय तेल निगम और एक्‍सोन मोबिल के बीच समझौता शामिल है। 24 रोमियो हेलीकॉप्‍टर की खरीद के सौदे को भी अंतिम रूप दिया गया है।दोनों पक्षों के बीच व्‍यापार और निवेश, रक्षा तथा सुरक्षा, आतंकवाद से लड़ाई, ऊर्जा सुरक्षा तथा हिन्‍द प्रशांत-क्षेत्र की स्थिति सहित कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्‍यापक चर्चा हुई।इससे पहले अमरीका के राष्‍ट्रपति का आज सुबह राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में परम्‍परागत ढंग से स्‍वागत किया गया। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प तथा प्रथम महिला मिलानिया ने राजघाट पर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प आज शाम संवाददाता सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करेंगे। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद अमरीकी राष्‍ट्रपति के सम्‍मान में रात्रि भोज देंगे।

https;-अंग्रेजी माध्यम में विषयवार अध्यापन कार्य कराने के लिए शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया-

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST