बलौदाबाजार-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज अपने हाथों से अनेक दिव्यागों एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को सहायक उपकरण का वितरण किया। इन उपकरण मिलते ही उनकी चहरों में एक मुस्कान सी छा गई जो देखने योग्य रही। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में किया गया। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक आशा शुक्ला ने बताया इस शिविर में कुल 44 उपकरण हितग्राहियों को दिया गया। जिसमें 20 बैटरी चलित ट्राई सायकल,5 ट्राई सायकल, 6 व्हील चेयर, 10 श्रवण यंत्र एवं 3 जोड़ी बैशाखी कलेक्टर के हाथों प्रदान किया गया।
कलेक्टर ने सभी दिव्यागों से बात कर उनका हाल चाल जाना। सभी ने शासन को धन्यवाद दिया। कुछ दिव्यागों ने बैटरी चलित ट्राई सायकल में खराबी आती है तो वर्तमान में इनका रिपेयर जबलपुर से कराया जाता है। जिससे दिव्यागों को तकलीफ होती है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा क्यो ना आप में से किसी व्यक्ति को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा और आप ही लोग इन ट्राईसायकल का रेपीयर कर सकें। इसके लिये जल्द ही कौशल विकास और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।जल्द ही लावलीहुड कॉलेज में इसके लिए नयी बैच चलाने की कार्ययोजना बनाने कहा गया है।
https;-ओलिम्पिक में राज्य के खिलाडियों द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़ रूपये
दिव्यांग भुलऊँ राम निषाद (29) ,ग्राम सिनोंधा जो अपने पिता के साथ बढई काम करता है।इन्होंने बताया मेरे पास हाथ वाला ट्राइ सायकल था उससे आने जाने में तकलीफ और समय भी लगता था परन्तु इसके मिलने से मेरा समय भी बचेगा ओर ऊर्जा भी साथ ही साथ मैं अपना व्यापार भी बढ़ेगा।उसी तरह ग्राम पनगांव निवासी नवीन कुमार कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता हैं। उन्होंने भी कहा इससे आवजाही आसान हो जायेगा। दिव्यांग दीप्ति सोनी ने भी टायपिंग सीखने की इच्छा जाहिर की इसके लिए सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर ने दिया है। तिहारू राम साहू उम्र (62) ग्राम मनोरा निवासी ने बताया कि मोला सुने बर बहुत परेशानी होथे अब ये नवा मशीन मिल गेहे जेमे अच्छा आवज आवत हाबे। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नंद लाल सिदार एवं दिव्यांगो के परिवार वाले उपस्थित रहे।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
पोल्ट्री उत्पाद सुरक्षित, कोरोना वाइरस से कोई संबंध नहीं- https://t.co/m89GvOD6Bb via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 17, 2020