बिहार व् तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए सहायता पैकेज की घोषणा की

बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र किए गये लॉकडाउन को देखते हुए सहायता पैकेज की घोषणा की है। सरकार ने राज्‍य में सभी राशन कार्ड धारकों को एक महीने का राशन नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराने का फैसला किया है मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हुई उच्‍चस्‍तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। दिव्‍यांग पेंशन, विधवा पेंशन और वरिष्‍ठ नागरिक पेंशन के अंतर्गत पेंशन धारकों को तीन महीने का पेंशन पहले ही दे दिया जाएगा।

https;-शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में साबित किया बहुमत

लॉकडाउन क्षेत्रों के शहरी निकाय और खंड विकास मुख्‍यालयों के सभी राशन कार्ड धारकों के प्रत्‍येक परिवार को एक-एक हजार रुपए दिये जाएंगे। 31 मार्च तक एक से 12 दर्जे के छात्रों को छात्रवृति की रकम उनके बैंक खातों में भेज दिए जाएंगे। इसके अलावा राज्‍य सरकार के डॉक्‍टरों और स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को एक महीने के मूल वेतन का प्रोत्‍साहन भी दिया जाएगा।

https;-लॉकडाउन का सख़्ती से पालन हो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तमिलनाडु विधानसभा में सीएम ईडप्पडी के पलानीस्वामी ने प्रदेश में लॉकडाउन को देखते हुए नागरिकों के लिए सहायता पैकेज की घोषणा की है  प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों, मुफ्त चावल, चीनी, और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए 1000 रु एवं लंबी कतारों से बचने के लिए, एक टोकन के आधार पर वस्तुओं को जारी किया जाएगा. सीएम ईडप्पडी के पलानीस्वामी यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी जैसे डॉक्टर, नर्स और जो कोरोनोवायरस रोगियों की सेवा में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन भी दिया जाएगा

https;-कोरोना का उत्पात अभी है जारी: 35 देशों में लॉकडाउन

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU