बलौदाबाजार-आज दोहपर 3 बजें तक एम्स रायपुर के जरिए जिला में 8 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। आज मिले मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत भटगांव 1 सरसींवा 1 एवं ग्राम चकरदा के1 मरीज है।
कोरोना को हराया तीन कोविड फाइटर्स ने-अच्छी खबर
इसी तरह कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम ढेबा 1 लोरितखार1 एवं आमगाँव के 3 मरीज शामिल है। आज मिले सभी गाँव नये है। इन्हें कंटेंटमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है। साथ ही आज मिले सभी मरीजों को रायपुर भेजने के लिए एम्बुलेंस रवाना कर दिया गया है। जिला के विभिन्न विकासखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 सौ 29 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 74 एवं 55 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में 22 नए मरीज सामने आए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी होते हुए नजर नहीं आ रही है। शनिवार को दोपहर तक छत्तीसगढ़ में 22 नए मरीज सामने आए हैं। 2 बजे तक की लैब रिपोर्ट के अनुसार बलौदाबाजार और राजनांदगांव से 8-8 नए मरीज मिले हैं वहीं रायपुर से 3 नये केस सामने आए हैं। वहीं दुर्ग से 2 और धमतरी में एक नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1500 के करीब पहुंच रही है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 1469 हो गयी है। वहीं एक्टिव केस 921 के करीब अभी प्रदेश में हैं।
जुडीए हमसे :-***