महासमुंद-नगर पालिका द्वारा पूरे फायर बिग्रेड अमले को कमांडेंट जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय को सौपा गया। सालों से फायर बिग्रेड नगर पालिका के अंतर्गत अपने कार्यों का निर्वहन मुस्तैदी से कर रहे थे, मंगलवार को फायर बिग्रेड वाहन व इसमें कार्यरत कर्मचारियों को भी जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय के सुपूर्द किया गया है।
ज्ञात हो कि शहरी सीमा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं में नगर पालिका द्वारा आग बुझाने ने का काम किया जाता था, लेकिन अब से इस काम की बागडोर एक जुलाई से जिला सेनानी सम्भालेगी.
कोविड-19 के लिए देश में बनी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ का ह्यूमन ट्रायल अगले माह से शुरू
तेन्दुवा के खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए. के. हालदार ने फायर बिग्रेड एवं उसके कर्मचारियों को जिला सेनानी नगर सेना के कमांडेंट अनुज एक्का को हैंड ओवर कर दिया है। इस अवसर पर प्रभारी जलकार्य निरीक्षक विजय श्रीवास्तव एवं जिला नगर सेनानी के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
शहर वासियों को एक जुलाई से पानी की सप्लाई दो टाइम
महासमुंद नगरीय सीमा क्षेत्र में पालिका द्वारा नलों में तीन समय पानी सप्लाई को एक जुलाई से दो समय किया जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा गर्मी को देखते हुए तीन समय पानी नलों में सप्लाई किया जा रहा था, लेकिन अब बरसात शुरू हो चुकी है, और कई वार्डों से बेवजह पानी बहने की शिकायत मिली है. बरसात में पानी की किल्लत नहीं है। इसलिए 1 जुलाई से नल दो समय सुबह साढ़े 6 बजे और शाम साढ़े 5 बजे पानी सप्लाई किया जाएगा.
जुड़िये हमसे :-***