प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल राज्य के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात

कल दोपहर राज्य के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। देशव्यापी लॉकडाउन के बाद यह इस तरह की पांचवीं बैठक होगी

मोदी-10106

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल दोपहर राज्य के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। देशव्यापी लॉकडाउन के बाद यह इस तरह की पांचवीं बैठक होगी। प्रधानमंत्री देश भर में लॉकडाउन को और आसान बनाने के फैसले सहित कोविड-19 से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

ज्ञात हो कि लॉकडाउन लागू होने के बाद यह तीसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। इससे पहले दो बार मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद के दौरान मोदी ने उनसे लॉकडाउन से ‘क्रमवार’ तरीके से बाहर आने बारे में सुझाव मांगा था।कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की

Also read;राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 पर की चर्चा पीएम मोदी ने

भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके-

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गई. भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

भूकंप के झटके दोपहर 1 बजकर 45 मिनट के करीब महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि एक महीने के भीतर तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के पास था.

Also read;CM ने रायपुर जेल सहित प्रदेश के अन्य जेल अधिकारियों व् कैदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की

इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को महसूस किए गए क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के झटकों के केंद्र भी इसी स्थान और इसके आस-पास के क्षेत्र में दर्ज किए गए थे.

भूकंप से पहले दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में तेज आंधी-तूफान से चारों और धुंध छा गई. कुछ जगहों पर बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है.

Also read;

हसनपुर इलाके में हुए पुलिस एनकाउंटर में अपराधी व् सिपाही घायल

 

To Read More News, See At The End of The Page-