पोल्ट्री के कोरोना वायरस से प्रभावित होने संबंधी अफवाह पर न दें ध्यान
रायपुर :संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा कोरोना वायरस के पोल्ट्री के माध्यम से फैलने संबंधी कुछ सोशल मीडिया पर प्रसारित मनगढ़ंत व बेबुनियादी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। पोल्ट्री (चिकन) के माध्यम से कोरोना वायरस फैलने की विश्वभर में कहीं भी कोई घटना नहीं हुई है। पोल्ट्री (चिकन) के माध्यम से कोरोना वायरस के फैलने का कोई वैज्ञानिक आधार भी नहीं है, जिसकी पुष्टि भारत सरकार द्वारा भी की गई है.
http:दर्दनाक घटना-भूसे के ढेर में खेल रहे चार बच्चे में से तीन बच्चे ज़िंदा जल गए
उल्लेखनीय है कि मानव स्वास्थ्य रक्षा हेतु विश्वव्यापी सर्वाेच्च संस्था डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा भी चिकन के सेवन को सुरक्षित बताया गया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोल्ट्री के कोरोना वायरस से प्रभावित होने संबंधी अफवाह पर ध्यान न दें। कोरोना वायरस केवल एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति से संपर्क में आने से ही फैलता है। पोल्ट्री (चिकन) के माध्यम से फैलने की अफवाह पूर्णतः निराधार है, जिसकी पुष्टि भारत सरकार व डब्ल्यू.एच.ओ. ने भी की है। पोल्ट्री उत्पाद (चिकन एवं अण्डे), मटन उच्च प्रोटीन व अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है एवं समाज में कुपोषण दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं। अतः उपभोक्ता इन्हें स्वच्छता का ध्यान रखते हुए से बिना किसी भय के सेवन कर सकते हैं.
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिता – कलेक्टर https://t.co/J9l5nPxw94 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 24, 2020
जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन और शपथ ग्रहण संपन्न https://t.co/TwOvPg3foG via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 24, 2020