महासमुंद :शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,बिरकोनी 21अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ग्राम के वीर सपूत शहीद घनश्याम कन्नौजे के प्रतिमा पर शाला परिवार एवं पुलिस जवानों द्वारा माल्यार्पण कर शौर्य गाथा का वाचन किया गया एवं समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया .शौर्य गाथा का वाचन शैलेंद्र पटेल के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक कृपा राम साहू एवं आरक्षक पवन चंद्राकर पुलिस विभाग की तरफ से उपस्थित थे इसके अलावा शाला विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश चंद्राकर ,प्राचार्य के सोरी, पवन साहू, गीता दासवार, तारामती साहू ,रंजीता दुबे ,करुणा चंद्राकर, सी. आर. अग्रवाल , मेमन चंद्राकर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण मानिकपुरी के द्वारा किया गया.