Home खास खबर पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति ट्रंप से बात-

पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति ट्रंप से बात-

file pic

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर दी नये साल की शुभकामनाएं। कहा, विश्वास, परस्पर सम्मान और समझ की बुनियाद पर बने भारत-अमेरिका संबंध समय के साथ हुए हैं और अधिक मज़बूत, ट्रंप ने द्ववीपक्षीय सहयोग को आगे भी और मजूबत करने की दोहरायी प्रतिबद्धता.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नए साल की शुभकामनाए दी है। प्रधानमंत्री ने नए साल में राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके परिवार के साथ साथ अमरिकी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ खुशहाली और सफलता की कामना भी की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि  भारत और अमेरिका के रिश्ते विश्वास, आपसी सम्मान और समझ पर कायम है और यह लगातार मजबूत हो रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ने पिछले साल दोनों देशों के रणनीतिक रिश्तों की मजबूती की दिशा मे हुई महत्वपूर्ण प्रगति को भी रंखाकित किया.

दोनों नेताओं की बातचीत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प् ने भी भारतवासियों को नए साल की मुबारकबाद दी। बातचीत के दौरान ट्रम्प ने पिछले सालों में दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती में किए गए काम पर संतोष जताया और कहा कि आगे भी द्विपक्षीय संबंधों को और बल देने के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे.

हमसे जुड़े ;-