महासमुंद -सैनिक कल्याण संचालनालय छत्तीसगढ़ एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर के तत्वाधान में भूतपूर्व सैनिकंांे, विधवाओं, वीर नारीयों एवं उनके आश्रितों के लिए रविवार 29 सितम्बर 2019 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला चिकित्सा़लय में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी.वारे, सिविल सर्जन डाॅ. आर.के.परदल सेवा निवृत्त जिला सैनिक कल्याण के विंग कमांडर ए.श्रीनिवास राव विशेष रूप से उपस्थित थे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में महासमुन्द, सरायपाली, बसना, पिथौरा, आरंग, धमतरी, गरियाबंद, तिल्दा, राजिम एवं आस-पास के सैनिक परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में मरीजों की जांच के लिए पैथो लेब एवं अन्य लेबों की सुविधाएं उपलब्ध करायी गई थी एवं निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। शिविर में दूर-दराज से आने वाली वीर नारियों एवं उम्र दराज सैनिकों के लिए वाहन एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।
कलेक्टर द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर सभी उपस्थित अतिथियों एवं सैनिक परिवारों को संबोधित कर शिविर का शुभारंभ किया। सैनिक कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के संचालक एयर कोमोडोर ए.एन.कुलकर्णी ने उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिक, उनके परिवार एवं अतिथियों को निःशुल्क शिविर में आने एवं सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही इस शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर ए.श्रीनिवास राव एवं उनकी टीम, प्यारे लाल साहू एवं जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया, उन सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। सैनिक कल्याण विभाग के संचालक द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर स्टेट बैंक आफ इण्डिया एवं लीड बैक मैनेजर डी.के.मिश्रा, शिवालिक स्टील प्लांट बेलसोंडा के एम.डी. मोहित शर्मा, वासवानी सहित सुयश हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ टीमं डाॅ. पूजा काधी (गायनो), डाॅ. आर.के.साहू (नेफ्रो), डाॅ. जगदीश उरैया (आॅर्थोपेडिक), डाॅ. गौरव अहलुवालिया (ईएनटी), डाॅ. गौरव त्रिपाठी (कार्डियो), डाॅ. विनायक रोडगी (न्यूरो), डाॅ. रूद्र प्रसाद साहू (जनरल मेडिसीन), डाॅ गणपथी किनी (गेस्टो) उपस्थित थें।