देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 46,433 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि इसका सबसे ज्यादा कहर 5 राज्यों में हुआ है.
जिनमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान हैं। इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,568 मौतों में से सबसे अधिक महाराष्ट्र में 583 लोगों ने जान गंवाई.
देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या रविवार को 1,568 गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,836 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 32,138 लोग अब भी संक्रमित हैं.
कोरोनावायरस पर केंद्र सरकार की प्रेस वार्ता की अहम बातें
जबकि 12,726 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
देश में घातक विषाणु के चलते हुईं कुल 1,568 मौतों में से सर्वाधिक 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद 319 लोगों की गुजरात में, 165 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 50 और पश्चिम बंगाल में 133 तथा आंध्र प्रदेश में 36 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में मृतक संख्या 31, तेलंगाना में 29 जबकि कर्नाटक में मरनेवालों की संख्या 27 हो गई है।
एक्टिवा में एक लाख का गांजा लाते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ा
पंजाब में इस घातक बीमारी से 23 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू-कश्मीर में 8, केरल, बिहार में चार-चार और हरियाणा में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
देशी -विदेशी मदिरा की होम डिलवरी के लिए वेबसाइट हुई लांच जाने पूरा प्रोसेस –