बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 168 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एयर इंडिया का विमान आज श्रीनगर पहुंचा। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने इस कार्य में सहयोग के लिए एयर इंडिया, नागर विमानन मंत्रालय, आप्रवास ब्यूरो और जम्मू-कश्मीर सरकार को धन्यवाद दिया है। डॉक्टर जयशंकर ने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास और उनकी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की है।
वंदे भारत मिशन के तहत सउदी अरब से भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से केरल में कोजिकोड़ पहुंचा। रियाद में भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इस उड़ान में चार बच्चों सहित कुल 152 यात्री सवार हैं। यात्रियों में मुख्यत: विवश कामगार, गर्भवती महिलाएं और तुरंत इलाज की जरूरत वाले लोग हैं। विमान मे सवार होने से पहले सभी यात्रियों की कोराना जांच की गई है।
सउदी अरब से भारतीय नागरिकों को पांच खेप में स्वदेश लाया जाएगा, जिसकी आज से शुरुआत हुई है। रियाद से अगली उड़ान 10 मई को दिल्ली के लिए होगी। तीसरी उड़ान 12 मई को दम्मम से कोच्चि के लिए होगी।
यह भी पढ़े;-वंदे भारत मिशन के तहत अबू धाबी से 181 यात्रियों को लाया गया भारत
सप्ताह के अंत में जेद्दा से केरल के लिए दो अन्य विमान रवाना होंगे। आगामी सप्ताहों में भारत के अन्य शहरों के लिए भी उड़ानों की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में अधिसूचना जल्दी ही जारी की जाएगी।
सउदी अरब में भारत के राजदूत डॉक्टर ऑसफ सईद ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में घिरे लोगों को स्वदेश भेजने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।
INS जलाश्व भारतीयों को लेकर मालदीव से आज कोच्चि के लिए रवाना
लगभग सात सौ पचास भारतीय आज मालदीव की राजधानी माले से स्वदेश के लिए रवाना। ये लोग नौसेना के जलपोत जलाश्व के जरिये कोच्चि बंदरगाह पंहुचेंगे।
नौसेना का एक अन्य जहाज मगर अगले सप्ताह माले से करीब तेरह सौ भारतीयों को लेकर तूतीकोरिन लौटेगा। स्वदेश लौटने वालों में रोगियों, वहां गए पर्यटकों, गर्भवती महिलाओं और उन श्रमिकों को प्राथमिकता दी जा रही है जिनकी नौकरी चली गई है।
यह भी पढ़े;-छत्तीसगढ़ में अब समर्थन मूल्य पर 25 लघु वनोपजों की खरीदी ,राज्य शासन ने लिया महत्वपूर्ण फैसला
अच्छी खबर-कैलाश-मानसरोवर तीर्थयात्रा में लगेगा अब कम समय,नए सड़क का हुआ उद्घाटन
अच्छी खबर-कैलाश-मानसरोवर तीर्थयात्रा में लगेगा अब कम समय,नए सड़क का हुआ उद्घाटन
To Read More News, See At The End of The Page-