महासमुंद-महासमुंद जिले में आज कोरोना के 12 पॉजिटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं।
मुख्यमंत्री से महासमुंद जिले के किसानों ने की सौजन्य मुलाकात-
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बसना विकासखण्ड के ग्राम जलकोट में 02और बरतियाभाटा में दो, बनडबरी मे 01, कुम्हारी मे एक, सराईपाली मे 01, सुखपाली मे 01,सरायपाली के ग्राम तोषगाॅव में 02, सिरबोडा मे 01 व्यक्ति एवं महासमुंद नगरपालिका परिषद् में 01 व्यक्ति संक्रमित पाया गया हैं। इसमें से 11व्यक्ति क्वॉरंटीन सेंटर में है एवं एक व्यक्ति होम क्वॉरंटीन में है । इसमें से 9 पुरुष एवं 3 महिला है.
कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
महासमुंद- कल देर रात्रि मंगलवार को कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो घंटों तक विभिन्न वार्डो और चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर गोयल ने चिकित्सालय के शौचालय, लॉन्ड्री, एस एन सी यू और आपतकालीन वार्ड तथा वेन्टीलेटर्स, मराजों की भर्ती एवं बिस्तरों के बारे में जानकारी ली और मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांच करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े;-