गुवाहाटी में खेलो इंडिया युवा खेलों में महाराष्ट्र 52 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में सबसे ऊपर चल रहा है।महाराष्ट्र ने खो-खो में लड़कियों के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में दिल्ली को हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारोत्तोलन में किरण मराठे और अभिषेक निप्पाणे ने आज महाराष्ट्र के लिए दो और स्वर्ण पदक जुटाये। आज कुल तीस स्वर्ण पदकों का फैसला होना है।
https;-विश्व आर्थिक फोरम का 50वां सम्मेलन मंगलवार को स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू होगा
शहर में विभिन्न स्थानों पर खो-खो, लॉन बॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती, तैराकी और फुटबॉल प्रतिस्पर्धाएं जारी हैं। लॉन बॉल में मेजबान असम ने अब तक पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। यह प्रतिस्पर्धा पहली बार खेलो इंडिया युवा खेलों में शामिल की गई है। फुटबॉल में असम के युवा 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के फाइनल में पहुंच गये हैं।पहले सेमीफाइनल में असम ने ओडीशा को तीन-एक से हराया
एक मजदूर को 1.05 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स जमा करने को कहा-जानिए https://t.co/7WEa3gPHht via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 19, 2020
हमसे जुड़े;-