Home देश कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान का किया उद्घाटन नागर विमानन...

कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान का किया उद्घाटन नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने

कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच विमान सेवा की हुई शुरुवात

Delhi:- नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागर विमानन राज्यमंत्री जन. डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) ने आज कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया।

वायु सेना के विशेष बल ‘गरुड़’ कमांडो प्रशिक्षण का हुआ समापन

मंत्री सिंधिया ने कहा कि कोल्हापुर के विकास और प्रगति पर ध्यान केंद्रित करते हुये नये एयरपोर्ट टर्मिनल, रन-वे के विस्तार और एक ही भारत के प्रत्येक कोने को आपस में जोड़ने के प्रति प्रधानमंत्री के मिशन और परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में इस हवाई-मार्ग के उद्घाटन के साथ कोल्हापुर सीधे आज भारत की सिलीकॉन राजधानी बेंगलुरु से जुड़ गया है। इस कनेक्टिविटी के चालू हो जाने से दोनों शहरों के लोगों के लिये नये अवसर पैदा होंगे और उन्हें लाभ पहुंचेगा।

सिघोंडा पुलिस ने 16 लाख ₹ का गाँजा पकड़ा, दो व्यक्ति गिरफ्तार

उद्घाटन के समय लोकसभा सांसद प्रो. संजय सदाशिवराव मांडलिक, कोल्हापुर दक्षिण के विधायक ऋतुराज संजय पाटिल सहित नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव एसके मिश्रा, इंडिगो के प्रधान सलाहकार आके सिंह, नागर विमानन मंत्रालय, एएआई, इंडिगो तथा कोल्हापुर स्थानीय प्रशासन के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द