कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ख़बर का स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खंडन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि देश में कोरोना वायरस की स्थिति अभी भी नियंत्रित संक्रमण के चरण में है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से पहले से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है.देश में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन दौर शुरू होने की बात का स्वास्थ्य मंत्रालय ने खंडन किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने स्पष्ट किया, इस वक्त भारत कोरोना संक्रमण के लोकल ट्रांसमिशन दौर में है.

https;-किसानों को तीन प्रतिशत तत्‍काल भुगतान छूट लाभ 31 मई तक

उन्होंने कहा कि इस वक्त आलम यह है कि हम अगर किसी भी सरकारी डॉक्युमेंट में कम्युनिटी शब्द लिखते हैं तो लोग उसका दूसरा अर्थ निकाल ले रहे हैं. हमने लिमिटेड कॉन्टेस्ट में एक जगह कम्युनिटी शब्द का प्रयोग किया है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जो भी परिणाम हासिल किए गए हैं, वे शून्य हो सकते हैं, अगर दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया. मंत्रालय ने कहा कि हमें लापरवाही की स्थिति से बचना है.

https;-’सारडा ग्रुप ने जरूरतमंदो के लिए दी एक करोड़ की राशि’ मुख्यमंत्री सहायता कोष में

गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकारों के साथ मिलकर लॉकडाउन पर नज़र बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि सभी राज्यों में लॉकडाउन का पालन हो रहा है. जरूरी सामानों की आपूर्ति संतोषजनक है. जहां भी समस्या आ रही है उसे कंट्रोल रूम के जरिए दूर किया जा रहा है.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. सरकार ने लोगों से इसका कड़ाई से पालन करने को कहा है, ताकि यह भयानक स्तर पर न पहुंचे. बीमारी से बचने का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है, जिसका पालन कर इससे बचा जा सकता है.

https;-नगरीय क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से हो पालन – मुख्यमंत्री बघेल

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU