कोरोना वायरस का कहर जारी है। चीन में इससे हुई मौत की संख्या 2,100 को पार कर चुकी है। इसके अलावा ईरान में 2 और दक्षिण कोरिया में 1 व्यकित की मौत हो गई। इस बीच भारत एक सी-17 विमान चीन के वुहान शहर भेज रहा है जिसमें चीन के लिए सहायता सामग्री है। वापसी में यह विमान भारतीय नागरिकों को वापस लाएगा।चीन में कोविड-19 से हो रही मौत का सिलसिला जारी है और मृतकों की संख्या 2,100 से ऊपर जा चुकी है। अभी तक 74 हज़ार से भी ज़्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालाँकि अब पुष्ट होने वाले नए मामलों में गिरावट आ रही है।हुबेई के अलावा अन्य सभी प्रांतीय क्षेत्रों में नए पुष्ट मामलों की संख्या 10 से कम है या शून्य तक पहुँच गई है। नई मौतों की संख्या भी कम हो गई है।
https;-बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया विदेश मंत्री ने
इस बीच ईरान में कोरोना वायरस की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है जो कि मध्य पूर्व में कोविड-19 से मौत का पहला मामला है। दक्षिण कोरिया में भी कोरोना वायरस से पहली मौत होने की खबर है। इससे पहले दक्षिण कोरिया ने कहा था कि कोरोना वायरस से 82 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। इसी के साथ कोरोना वायरस से अब तक चीन के बाहर आठ लोगों की मौत हो चुकी है। उधर यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ने कहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण लगाने में सफलता मिली है। अभी तक यूरोप में कोरोना वायरस के 45 मामले सामने आए हैं। उधर जापान के समुद्री किनारे पर खड़े क्रूज में 2 लोगों की मौत हो गई है। इस क्रूज से ऑस्ट्रेलिया ने अपने 170 लोगों को एयरलिफ्ट कर लिया है। वहीं इस क्रूज़ पर सवार 8 भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम जापानी अधिकारियों के संपर्क में हैं।
https;-छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी का नया रिकॉर्ड –
इस बीच भारत कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के शहर वुहान से और अधिक भारतीयों को निकालने और चीन को चिकित्सा सामग्री पहुंचाने के लिए एक सी-17 सैन्य विमान वहां भेज रहा है। इससे पहले सरकार ने एयर इंडिया के विमान भेजकर चीन से अब तक 640 भारतीयों को निकाला है। भारत ने साफ किया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए चीन जाने या वहां से आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।चीन ने कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने में चीन की मदद करने की पेशकश और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए भारत की तारीफ की है। भारत सरकार इस मामले में पूरी तरह से सतर्क है और नियमित तौर पर निगरानी हो रही है।
https;-नव-किरण एकेडमी द्वारा पीएससी प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के लिए कक्षाएं प्रारंभ-
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST