महासमुंद :नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवम प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य शासन सहित जिला प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाने के साथ एडवाइजरी जारी की गई है और उनका पालन करने के लिए सभी नागरिकों से अपील भी की गई है। इस संबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि नागरिक गण कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें तथा स्वयं स्वस्थ रहने के साथ दूसरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ऐसे नागरिक जिन्हें आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है, वे आइसोलेशन में रहना सुनिश्चित करें कहीं बाहर नहीं रहें.
कलेक्टर जैन ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो कोरोना के संदिग्ध हैं और उन्हें चिकित्सक द्वारा आइसोलेशन या क़्वारंटाईन में रहने के लिए कहा गया है वे आइसोलेशन में ही रहना सुनिश्चित करें, बाहर किसी भी हालत में नहीं रहे। स्वयं के साथ-साथ दूसरे नागरिकों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए खुद को आइसोलेशन में रखें ।ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावेगी.
शासकीय कार्यालयों में सेंट्रल एसी एवं कूलिंग बन्द करने के निर्देश-
राज्य शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में सेंट्रल एसी ,एयर कूलिंग बन्द करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों जहां सेंट्रल एयर कंडीशन एसी, एसी सेंट्रल एयर कूलिंग उपयोग किए जा रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद किये जाने के निर्देश दिए हैं। विभाग से सम्बंधित जो भी निजी कार्यालय अथवा संस्थान हैं, उन्हें भी सेंट्रल एसी, एयर कूलिंग और एयर कंडीशन उपयोग नहीं करने का आग्रह किया गया है.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU