कॉलेज छात्रा का वीडियो अनोखे अंदाज में ट्रैफिक रूल्स बताने पर सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक छात्रा शुभी जैन लोगों को अनोखे अंदाज में यातायात नियम का पालन (Obeying traffic rules )करने के लिए निवेदन (Request) कर रही है.उसका एक वीडियो सोशल मीडिया (social media)पर खूब वायरल हो रहा है.लोग उसका वीडियो देखकर वह उसके कार्य की तारीफ़ (Praise for work)कर रहे है.शुभी जैन कई दिनों से इंदौर के एक चौराहे पर कार चालको को सीटबेल्ट बांधने और दुपहिया सवार (Two wheeler)लोगो को हेलमेट लगाने के लिए लोगों (The people)को अपने अनोखे अंदाज (Strange style)से बता रही है साथ ही लोग भी उसकी बात को मान (Listen to the matter) भी रहे है.

अनोखे अंदाज में ट्रैफिक रूल्स बता रही कॉलेज छात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

https;-महासमुंद जिले में चार वाहन के साथ जब्त किए गए 4133 क्विंटल धान,संयुक्त टीम की कार्यवाही

शुभी जैन पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा (College student) हैं. वे इंदौर में यातायात सुधार (Traffic improvement) के लिए इंटर्नशिप पर आई हैं. रेड सिग्नल पर वाहन चालकों के रुकते ही वह उनके पास पहुंच जाती हैं. शुभी उनको अपने ढंग से लोगों को यातायात नियम (traffic rules)बताती हैं. टू-व्हीलर पर हेलमेट पहनकर चलने वालों को अभिवादन (Salute)करती हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ होता है, उनसे हाथ जोड़कर आग्रह (Folded hands)करती हैं साथ ही कार चालकों से भी सीट बेल्ट लगाने का निवेदन करती (To request) हैं. सोशल मीडिया पर शुभी जैन का वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी वरुण कपूर ने उन्हें सम्मानित (Honored)किया है.

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU