Home देश गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक किया विस्तार पीएम मोदी ने

गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक किया विस्तार पीएम मोदी ने

अनलॉक-टू में सभी सावधानियों के साथ आर्थिक गतिविधियां तेज की जाएंगी

pm modi 01_0

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज देशभर में 80 करोड जरूरतमंद लोगों को अगले पांच महीने नवंबर तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना का इस साल नवम्‍बर के अंत तक विस्‍तार कर दिया गया है।

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद घोषित इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के हर सदस्‍य को हर महीने पांच किलोग्राम गेहूं या चावल और एक किलोग्राम साबुत चना मुफ्त उपलब्‍ध कराया जाता है। इस योजना को नवम्‍बर तक बढ़ाने पर सरकार को 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च करनी होगी।

आज शाम राष्‍ट्र को सम्‍बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में करीब बीस करोड़ गरीब लोगों के जनधन खातों में 31 हजार करोड रुपए अंतरित किए गए हैं। इसी तरह नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं। गरीबों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आज देश एक-राष्‍ट्र, एक-राशन कार्ड की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिससे रोजगार के लिए एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में जाने वाले गरीब मजदूरों को बड़ा फायदा होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोरोना महामारी की वजह से मृत्‍युदर पर नजर डाली जाए तो यह बात स्‍पष्‍ट हो जाती है कि अन्‍य देशों के मुकाबले भारत, इस महामारी से निपटने में बड़ी मजबूत स्‍थिति में रहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि समय पर लॉकडाउन लागू करने के फैसले से कई जानें बचाई जा सकीं। उन्‍होंने कहा कि जब से देश में अनलॉक-वन शुरू हुआ है, कुछ लोग अपने व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही बरत रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि अनलॉकडाउन के दौरान भी नियमों पर उसी तरह से अमल किया जाना चाहिए जिस तरह लॉकडाउन के दौरान किया गया था। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि लोगों को अनुशासन बनाए रखना चाहिए और जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्‍हें रोका जाना चाहिए, उन्‍हें जागरूक बनाया जाना चाहिए। उन्‍होंने आगाह किया कि कोई भी व्‍यक्ति कानून से ऊपर नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कल्‍याण योजनाओं को सफल बनाने में किसानों और ईमानदार करदाताओं के योगदान के लिए उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में सरकार गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अधिकार सम्‍पन्‍न बनाने के लिए और कदम उठाती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अनलॉक-टू में सभी सावधानियों के साथ आर्थिक गतिविधियां तेज की जाएंगी। आत्‍मनिर्भर भारत के लिए कार्य करने और वोकल फोर लोकल के प्रति अपने संकल्‍प को दोहराते हुए उन्‍होंने लोगों से अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखने, मास्‍क पहनने और दो गज की दूरी बनाए रखने के मंत्र पर कड़ाई से अमल करने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने कहा कि देश लॉकडाउन को समाप्‍त करने के दूसरे दौर में प्रवेश कर रहा है और इन्‍हीं दिनों खांसी-जुखाम और बुखार जैसी बीमारियों का प्रकोप भी फैलता है। ऐसे में उन्‍होंने देशवासियों से इन बीमारियों से अपना बचाव करने का आग्रह किया।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-