कमिश्नर ने किया आकस्मिक निरीक्षण सहकारिता विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी-

महासमुन्द :कमिश्नर रायपुर  जी आर चुरेन्द्र ने 03 दिसम्बर 2019 को महासमुंद जिले के तुमगांव और बिरकोनी के धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने इन केंद्रों में अभी तक खरीदे गए धान ,उनके रख रखाव, और यहां की गई अन्य व्यवस्था का मुआयना किया । इन केंद्रों ने प्रतिदिन 02 हजार से हजार किविंटल धान आ रहा है। कमिश्नर ने कहा कि रायपुर संभाग में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद किसानों के शेष धान के विक्रय के लिये मंडी के माध्यम से व्यवस्था की जायेगी.

यहाँ पढ़े :जिले में अब तक 34 हजार 863 बोरा धान जब्त आज 10 प्रकरणों पर हुए कार्यवाही

इसके लिए कलेक्टर मंडी के व्यापारियों, मिलर्स, विभागीय अधिकारियों और संबंधित लोगों की कार्यशाला आयोजित करेंगे। मंडी प्रांगण में लाईसेंसी व्यापारियों, छोटे व्यापारियों, किसानों, बिचौलिए द्वारा लाये गए धान को बोली लगाकर खरीदने की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सहकारिता विस्तार अधिकारी अनिष्क कुमार दीवान के लापरवाही के कारण कमिश्नर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया है। इस अवसर पर उप पंजीयक  संदीप गुप्ता भी उपस्थित थे.