महासमुन्द :जिले में धान के अवैध रूप से भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। निगरानी दलों की कार्यवाही में अब तक कोचिए एवं बिचौलिए के साथ धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के 235 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसके अंतर्गत 34 हजार 863 बोरे धान 13 हजार 949.60 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
यहाँ पढ़े :आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर मदिरा दुकानों पर छापा-
कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण रोकने के लिए गठित संयुक्त टीमों को लगातार निगरानी एवं चौकसी बरतने के लिए कहा है, इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों के स्थापित चौकियां भी लगातार कार्य कर रही है और धान के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की कार्यवाही की जा रही हैं.
यहाँ पढ़े :सुंदर ने किया आविष्कार पानी से चलेगा भारी वाहन,प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परविहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्यवाही में आज 10 प्रकरण दर्ज किए गए वहीं 405 बोरे धान अर्थात 162 कि्ंवटल धान जब्त किए गए। धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई उनमें गिरीश चक्रधारी, बिन्द्रावन, विकासखंड बागबाहरा से 35 कट्टा (14 क्विं.) धान, यादराम यादव, पण्डरीपानी, विकासखंड बागबाहरा से 35 कट्टा (14 क्विं.) धान, विनोद अग्रवाल, सांकरा, विकासखंड पिथौरा से 42 कट्टा (16.80 क्विं.) धान, संदीप अग्रवाल, पिथौरा (जय मां संतोषी ट्रेडर्स) विकासखंड पिथौरा से 65 कट्टा (26 क्विं.) धान, सुधा अग्रवाल, पिथौरा (श्री सांई श्याम ट्रेडर्स) विकासखंड पिथौरा से 56 कट्टा (22.40 क्विं.) धान, अरूण अग्रवाल, गोंडबहाल, विकासखंड पिथौरा से 32 कट्टा (12.80 क्विं.) धान, सुरेश कुमार भोरिंग, विकासखण्ड महासमुन्द से 50 कट्टा (20 क्विं.) धान, जीवन लाल साहू, अछोला विकासखण्ड महासमुन्द से 30 कट्टा (12 क्विं.) धान जप्त, गौतम दीवान सराईपाली, विकासखण्ड महासमुन्द से 20 कट्टा (8 क्विं.) धान, राजू गुप्ता भटगांव, विकासखण्ड महासमुन्द- 40 कट्टा ( 16 क्विं.) धान जब्त किया गया.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659