एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए 10 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है. यह सहायता सरकार प्रायोजित राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के जरिए की जाएगी.राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुजॉय बोस ने कहा, ‘इस असाधारण और चुनौतीपूर्ण समय में एनआईआईएफ फंड ऑफ फंड्स के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक का वादा बहुत ज्यादा अर्थपूर्ण है.’
https;-टोक्यो ओलंपिक अब 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा
उन्होंने कहा कि एडीबी का भारत में निवेश का वादा उसका भारतीय अर्थव्यवस्था की लगातार विकास की क्षमता, यहां के स्किल्ड प्राइवेट इक्विटी फंड मैनेजर्स और अपनी कंपनियों को सक्षम बनाकर पूंजी कमाने में सक्षम भारी संख्या में मौजूद उद्यमियों में विश्वास को दर्शाता है.एशियाई विकास बैंक दो दशक से अधिक समय से भारतीय प्राइवेट इक्विटी फंड में निवेश कर रहा है. मौजूदा निवेश से विदेशी श्रोतों से फंड जुटाने के लिए जूझ रहे निजी इक्विटी फंड प्रबंधकों को मदद मिलेगी. एशियाई विकास बैंक ने तीन इक्विटी फंड में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक राशि के निवेश की प्रतिबद्धता व्यक्त की है.
https;-ओवर रेट में सामान बेचने वाले 3 दुकान सील, 2 हज़ार जुर्माना
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
नगरीय क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से हो पालन – मुख्यमंत्री बघेल https://t.co/4j2OMf5bs9 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 30, 2020