नई दिल्ली-साल 2019 ठिठुरन भरी सर्दी के साथ कह रहा है अलविदा…जाते जाते ये साल आख़िरी महीने में ठंड के कई दशकों का रेकॉर्ड तोड़ गया है.. हालाँकि आज दिल्ली समेत कई शहरों में धूप ने दर्शन तो दिए लेकिन कैसा रहा आज दिन भर मौसम का हाल, जानिए …
उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। श्रीनगर में डल झील जम गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कई भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से एक दो डिग्री नीचे पहुंच गया है। लाहौल और स्पीति केकेलांग में पारा शून्य से 11 दशमलव 8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उत्तराखंड में भी पहाड़ों पर तापमान शून्य से नीचे हैं। यहां औली में सैलानी बर्फ में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। औली में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है। इतनी कड़ाके की ठंड यहां पर पड़ रही है जिसकी वजह से पानी भी जम गया है। यहां पर तापमान माइनस में चल गया है और पानी जम चुका है।
https;-भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने जीता वर्ल्ड रेपिड चैंपियनशिप 2019 का खिताब
वहीं हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों और पंजाब, पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान के कुछ इलाकों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।
जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकांश इलाकों में मंगलवार और बुधवार को दिन के तापमान में गिरावट के कारण ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बरकरार रहेगी। पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त ठंड के कारण मैदानी इलाकों की भी हालत खराब है।
https;-अनुकम्पा नियुक्ति के पदस्थापना आदेश जारी-
राजधानी दिल्ली में रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। साल 1901 के बाद सोमवार का दिन सबसे ठंडा रहा था। दिल्ली में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 1901 के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मंगलवार को भी मौसम में काफी ठंडक रही, हालांकि ये सोमवार के मुकाबले कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक हवा के रुख में बदलाव को देखते हुये एक जनवरी से उत्तरी इलाकों में सर्दी में मामूली राहत मिलने की उम्मीद है।
पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक बढ़ी https://t.co/aQ3dDyxZ9J via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 31, 2019