न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय को आम्रपाली समूह के सीएमडी अनिल शर्मा सहित अन्य 2 निदेशकों को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की अनुमति दी।ये तीनों मनीलॉर्डिंग के आरोप में पूछताछ के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पहले से ही जेल में है।
https;-व्याख्याता एवं शिक्षक का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन होगा
आम्रपाली समूह को लगा सुप्रीम कोर्ट से एक और झटका लगा है कोर्ट ने ईडी को आम्रपाली समूह के सीएमडी अनिल शर्मा सहित अन्य निदेशकों को कालेधन को सफेद करने के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की अनुमति दी, आम्रपाली समूह के साथ लेन-देन करने वाले जेपी मोर्गन की संपत्ति जब्त करने का भी आदेश.जे पी मॉर्गन पर बन्द पड़े आम्रपाली समूह के साथ मिलकर घर खरीदारों के धन की हेराफेरी करने का आरोप है।
निगमों का बढ़ा वित्तीय अधिकार पहले दो केटेेगरी थी अब की गई तीन केटेगरी https://t.co/7jCfYrS163 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 13, 2020