आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर राजधानी दिल्‍ली अभेद्य किले में तब्दील

गणतंत्र दिवस समारोह से पहले आतंकवादी हमले की आशंकाओं के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात कर राजधानी दिल्‍ली को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है.नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने यहां बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए परेड स्थल के आसपास के इलाको को 25 जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में एक पुलिस उपायुक्त या अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त की देखरेख में निगरानी रखी जाएगी। समारोह के अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति के लिए एक जोन बनाया गया है जो उनकी सुरक्षा इंतजामों की देखरेख करेगा।

पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने कहा कि चेहरा पहचानने वाली मशीनों को भी लगाया गया है। इसमें किसी संदिग्ध अथवा आतंकवादी का चेहरा आते ही अलार्म बजने लगेगा। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों का डाटा इस मशीन में डाला गया है और उसी के आधार पर चेहरे की पहचान की जाती है।उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। दिल्ली पुलिस के पांच से छह हजार जवान  समारोह स्थल के पर मुस्तैद रहेंगे तथा बाहरी हिस्से की सुरक्षा बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियां तैनात की गयी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी को राजपथ से लाल किले तक आठ किलोमीटर लंबे परेड मार्ग पर नजर रखने के लिए शार्पशूटर और स्नाइपर्स को ऊंची इमारतों पर तैनात किया जाएगा।गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई विस्तृत व्यवस्था को लेकर एक यातायात परामर्श भी जारी किया गया है। परामर्श में लोगों से किसी भी अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति को देखने की स्थिति में निकटतम पुलिस थाने को सूचना देने के लिए कहा गया है।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST