जांजगीर-चांपा- जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान संग्रहण के खिलाफ गठित अधिकारियों की टीम ने आज सक्ती अनुभाग के अंतर्गत फगुरम स्थित लक्ष्मीनारायण राईस मिल में कड़ी कार्यवाही करते हुए करीब पांच हजार बोरा (लगभग 2 हजार क्विंटल) धान जप्ती की कार्यवाही की गई। जिले में बुधवार दोपहर तक विभिन्न धान सतर्कता टीमों द्वारा कुल 6826 बोरी धान जप्ती की कार्यवाही की जा चुकी है।
https;-आदिवासीयों की जमीन को गिरवी रखकर षड्यंत्र पूर्वक रजिस्ट्री करवाने का मामला उजागर
कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के मार्गनिर्देशन में आज जिले के विभिन्न राईस मिल, व्यवसायी, कोचिंयो के द्वारा अवैध धान संग्रहण, परिवहन के विरूद्ध बुधवार को कार्यवाही की गई। इसी क्रम में आज सक्ती अनुभाग के अंतर्गत लक्ष्मीनारायण राईस मिल फगुरम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती के मंडी सचिव, तहसीलदार मालखरौदा, सक्ती के खाद्य निरीक्षक और मण्डी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा करीब दो हजार क्विंटल धान जप्त करने की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार जिले के देवरघटा स्थित राइस मिल में 254 बोरी धान जप्त किया गया। इस कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर के.एस. पैकरा, त्रिपाठी और मिंज शामिल थे। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम चौराभाठ में दो ट्रक में लोड करीब 1000 बोरी धान जप्त किया गया। इस टीम में सहायक पंजीयक एम. जायसवाल, नोडल आफिसर जांजगीर सी.एस. पाण्डेय, केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबंधक डी.एस. कुजूर और नोडल अधिकारी, सुपरवाईजर एस.एस. पैकरा शामिल थे।
https;-वर्तमान एव पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों पर 3 करोड़ 6 लाख रूपये बकाया,वसूली के दिये सख्त निर्देश
इसी प्रकार अकलतरा के ग्राम कटघरी स्थित ओमशांति राईस मिल में दस्तावेज के आभाव में अवैध रूप से रखे करीब 300 बोरी धान जप्ती की कार्यवाही संयुक्त टीम द्वारा की गई। इस धान खरीदी की सतर्कता टीम में राजस्व, खाद्य, सहकारिता और मण्डी के अधिकारी शामिल थे।
हमसे जुड़े :-
Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659
Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/
WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU