महासमुंद-अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द जितेंद्र शुक्ल के पहल पर पुलिस बल एवम सीआरपीएफ बल की महिला कर्मचारियों एवम उनके परिवार के महिला सदस्यों के, महिलाओं में होने वाली आम जानलेवा बीमारी जैसे गर्भाशय का कैंसर व स्तन कैंसर के लक्षणों की आधुनिक मशीनों से जांच हेतु निशुल्क जांच शिविर जिला चिकित्सालय महासमुन्द में आयोजित किया गया।
https;-यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज
सीएमओ डॉक्टर आर के परदल, महिला चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर आर. गुरुदत्ता (अकालपुरख हॉस्पिटल), डॉक्टर ज्योती कालिकोठी (आदित्य हॉस्पिटल), जिले के चिकित्साधिकारी के साथ एफओजीएसआई व एओजी कटक ओडिसा की टीम एवम आईएससीसीपी चिकित्सा सहयोगी टीम ने जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ बल के महिला कर्मचारियों एवम उनके परिवार के महिला सदस्यों सहित कुल 123 महिलाओं की गर्भाशय का कैंसर व स्तन कैंसर के लक्षण की जांच आधुनिक मशीनों से निशुल्क किया गया।
https;-जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला सम्पन्न
जांच में शामिल किसी भी महिला में गर्भाशय का कैंसर व स्तन कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी के लक्षण नही पाए गए।जांच शिविर में शामिल महिलाओं ने आधुनिक मशीनों से महंगी चिकित्सा परीक्षण की निशुल्क जांच की व्यवस्था के प्रति चिकित्सा टीम व पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार प्रकट किए।इस अवसर पर जांच शिविर में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल, अति.पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर एवम रक्षित निरीक्षक नीतीश आर नायर मौजूद रहे।
https;-खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने होटलों मे दी दबिश-
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
आज होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 05 मिनट है https://t.co/klLbZt6PbW via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 9, 2020