जिले के तीन शिक्षकों को ज्ञानदीप, 15 को मिला शिक्षादूत पुरस्कार-

डाइट में आयोजित समारोह में विधायक ने किया सम्मानित

महासमुन्द: जिले की तीन शिक्षकों को ज्ञानदीप तथा 15 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शहर के डाइट हाल में आयोजित समारोह में विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया.

गुरुवार को दोपहर 2 बजे डाइट हाल में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर थे। अध्यक्षता जिला स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर ने की। विषय अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी बीएल कुर्रे, बीईओ एस चंद्रसेन उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार के तहत ज्ञानदीप पुरस्कार से लेखराम साहू, यशवंत कुमार चैधरी व डीजेंद्र कुमार कुर्रे तथा शिक्षा दूत पुरस्कार से खेमिन साहू, गोपाल साहू, रामनाथ यादव, लेखराम देवांगन, विजय कुमार अनंत, नेतराम पटेल, घनश्याम चैधरी, केदारनाथ प्रधान, योगेश साहू, जनकराम ध्रुव, रोहित कुमारी ठाकुर, यामनी दुबे, बुद्वेश्वर साहू, शंकर सिंह सिदार व असीम आशीष पाईक को विधायक चंद्राकर ने सम्मानित किया.

कार्यक्रम में स्वागत भाषण डीईओ बीएल कुर्रे ने दिया। कार्यक्रम का संचालन टेकराम सेन ने किया तथा आभार प्रदर्शन हिमांशु भारतीय ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डाइट प्राचार्य मीना पाणीग्रही, सतीश नायर, अजय विश्वास, एनके सिन्हा, अरूण प्रधान, शोभा दीवान, विद्या साहू, नेहा चंद्राकर, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष टेकराम सेन, उमेश दीक्षित, भोजराज पटेल, राजेश चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, विजय दुबे, संदीप तिवारी, यूडी शर्मा, प्रकाश प्रधान, मधु शर्मा, दिलीप तिवारी, अमरदास कुर्रे, संतोष साहू, सुमन दीवान, कमलेश पांडे, भेखराम चंद्राकर, रामकुमार साहू आदि मौजूद थे।