उत्तर प्रदेश के हापुड़ से ट्रैक्टर ड्राइवर का हेलमेट न पहनने के लिए चालान काटा गया.मजेदार बात यह है कि चालान काटे जाने के बाद पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए चालान को रद्द भी कर दिया.हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया कि पुलिस ने हेलमेट न पहनने और ड्राइविंग लाइसेंस न लेकर चलने के आरोप में उसका चालान कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर का 3 हजार रुपये का चालान काटा.चालान की तस्वीर में गाड़ी का नंबर भी अलग दर्ज दिखा. मामले के संज्ञान में आने के बाद यातायात पुलिस ने इसे रद्द कर दिया. ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा किमुझे इस मामले में जो जानकारी मिली है कि टाइपिंग की गलती के कारण यह चालान हुआ है बाद में इस चालान को रद्द कर दिया जाएगा.