हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 20 करोड़ रुपये देगा पीएम केयर्स कोष में

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-एचएएल ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व यानी सीएसआर कोष से पीएम केयर्स कोष में 20 करोड़ रुपये दान देने का निर्णय लिया है। एचएएल कर्मचारी भी अपना एक दिन का वेतन देंगे जो 6 करोड़ पच्‍चीस लाख रुपये बनता है। कुल मिलाकर यह राशि 26 करोड़ 25 लाख रूपये होगी। एचएएल के मुख्‍य प्रबंध निदेशक आर. माधवन ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में यह एचएएल का यह एक छोटा सा योगदान है।

 

विदेश मंत्रालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रधानमंत्री केयर्स कोष में करीब एक करोड रुपये देंगे

 

विदेश मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में करीब एक करोड रुपये का अंशदान देने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है। मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा है कि विदेश मंत्रालय कोविड-19 के प्रकोप लडाई में सरकार के प्रयासों के साथ मिलकर खडे हैं।

https;-सखी सेन्टर ने लाॅकडाउन में फंसी महिला को सकुशल पहुंचाया घर

रसायन और उर्वरक मंत्री पीएम केयर्स में एक महीने का वेतन देंगे

 

रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए आपात राहत कोष पीएम केयर्स में एक महीने का वेतन और सांसद क्षेत्रीय विकास निधि से एक करोड़ रुपये देने का फैसला किया है।

इग्नू के कर्मचारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपना एक दिन का वेतन देंगे

 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय-इग्नू के देशभर के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोरोना वायरस से निपटने के लिए दान देने का फैसला किया है। कर्मचारियों ने सरकार के साथ एक जुटता और प्रतिबद्धता प्रकट की है।इग्नू के उप-कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने आज बयान में कहा कि मुख्यालय, क्षेत्रीय केंद्रों और क्षेत्रीय शिक्षा केंद्रों में कर्मचारियों का एक दिन का वेतन सरकार को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इग्नू परिवार इस वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में खुले दिल से योगदान करता है। इग्नू के सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने भी एक दिन की पेंशन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

https;-दुनियाभर में आएगी आर्थिक तबाही,कोरोनावायरस की वजह से भारत और चीन को नहीं होगा नुकसान-संयुक्त राष्ट्र

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU