#मध्य प्रदेश, इंदौर नगर निगम द्वारा ध्वस्त किए जा रहे इंदौर हनी ट्रैप मामले में आरोपी जीतू सोनी से संबंधित एक इमारत में से ये भी है
https;-अन्नदाता किसानों के साथ नहीं होगा अन्याय , धान की कीमत के रूप में किसानों की जेब में जाएगा 25 सौ रूपए-भूपेश बघेल
ज्ञात हो कि इंदौर में प्रशासन द्वारा (By administration)चार बड़ी इमारतों के उस हिस्से को ढहा दिया, जो बिना स्वीकृति के बनाए गए थे. उक्त इमारतें मीडिया हाउस के संचालक (Director)जीतू सोनी के हैं. जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई (joint action)में इन चार इमारतों के अनधिकृत हिस्सों (Unauthorized parts) को ढहा दिया गया है.इस कार्रवाई में माय होम सहित तीन होटल और एक मकान को तोड़ (the break)दिया गया.
https;-केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के ‘सॉल्वर गैंग’ का पर्दाफास किया पुलिस ने
जीतू सोनी एक मीडिया हाउस के संचालक(Director) हैं और उन्होंने पिछले दिनों हनीट्रैप मामले में नौकरशाहों, आरोपी महिलाओं, नेताओं के गठजोड़ (Nexus)का खुलासा हुआ था. पुलिस ने जीतू सोनी पर मानव तस्करी(human trafficking,), अतिक्रमण, लूट सहित कई धाराओं(In streams) में आठ मुकदमे दर्ज किए हैं. वही जीतू सोनी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग (Different) दो थानों में इनाम भी घोषित किया है.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU