केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में स्कूलों के लिए परामर्श जारी किया है। स्कूलों को बडी संख्या में विद्यार्थियों को एक स्थान पर एकत्र न करने की सलाह दी गई है। कोविड-19 महामारी से ग्रस्त किसी भी देश की यात्रा करने वाले विद्यार्थी और स्कूल कर्मचारी या पिछले 28 दिनों के दौरान ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की निगरानी रखने और उनके लिए 14 दिन तक घर में अलग रहने की व्यवस्था करने को कहा गया है।
https;-कलेक्टर सहित अधिकारी कर्मचारी इस बार भोरमदेव हर्बल गुलाल से खेलेगे होली-
अध्यापकों को बच्चों में बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई के लक्षण दिखने पर तुरंत माता-पिता को सूचित करने और बच्चे को परीक्षण के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय ने माता-पिता से ऐसे बच्चों को चिकित्सक के अगले परामर्श तक वापस स्कूल नहीं भेजने को कहा है। यह भी कहा गया है कि शिक्षकों, स्कूल कर्मचारियों और विद्यार्थियों को हाथों की सफाई और अन्य स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती उपायों के बारे में सलाह दी जानी चाहिए।
https;-कोरोना वायरस प्रकोप के कारण माहेश्वरी समाज का तीर्थ यात्रा स्थगित-
परामर्श में कहा गया है कि छात्रावासों में विद्यार्थियों और अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य की स्थिति की नियमित जांच की जानी चाहिए। कोई संदिग्ध मामला मिलने पर अधिकृत चिकित्सा अधिकारी को परीक्षण के लिए बुलाया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्कूलों को हैंड क्लीनर, सैनिटाइजर, साबुन और प्लास्टिक थैलियों के साथ पैरों से खुलने वाले डस्टबिन उपलब्ध कराने का परामर्श दिया है।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र परीक्षा हॉल में मास्क और सेनिटाइजर लेकर आ सकते हैं। सीबीएसई ने एक वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों और अभिभावकों की ओर से इस संबंध में पूछताछ की जा रही थी।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
बजट में महासमुंद को करोड़ों की सौगात विधायक ने जताया प्रदेश के मुखिया का आभार https://t.co/4cHCS877Bt via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 4, 2020