स्वस्थ्य पाए जाने पर एन्ट्री प्वाॅइंट से गंतव्य जिले तक भेजे जाने के लिए की जाएगी व्यवस्था-

स्वास्थ्य परीक्षण अस्वस्थ्य पाए जाने पर 14 दिवस के लिए होगा क्वारेंटाईन

महासमुंद : राज्य शासन द्वारा राज्य से अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गए व्यक्तियों, श्रमिकों के अपने निवास जिले में वापसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों के संबंध में कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.जारी निर्देशों में कहा गया है कि अन्य राज्य से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों के राज्य की सीमा में प्रवेश के समय, सीमा पर ही स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं ऐसे सभी प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को सीमा क्षेत्रों मेें ही क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्था कर 14 दिवस के लिए निर्धारित पद्धति से क्वारेंटाईन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही राज्य के अन्य जिले के श्रमिकों एवं व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ्य पाए जाने पर एन्ट्री प्वाॅइंट से उनके गंतव्य जिले तक भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं.

बीके बाहरा के जंगल में जुआ खेलते हुए दस लोग को खल्लारी पुलिस ने पकडा

कलेक्टर जैन ने जारी आदेश में कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों की सीमा पर ही स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाया जाना एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। राज्य के अन्य जिले के श्रमिकों एवं व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ्य पाए जाने पर उनके गंतव्य जिले तक परिवहन विभाग के यात्री वाहनों से व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही जिले के श्रमिकों एवं व्यक्तियों तथा अस्वस्थ्य पाए गए श्रमिकों एवं व्यक्तियों को सीमावर्ती क्षेत्र में क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्था कर श्रमिकों एवं व्यक्तियों को 14 दिवस के लिए क्वारेंटाईन कराया जाना सुनिश्चित करें.

शटर बंद कर चलायी जा रही दुकान पर किया गया कारवाई