महासमुन्द-मंगलवार 5 नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल औचक सिरपुर आए व वंहा पर पुरात्ताविक स्थलों का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ग्राम सिरपुर के सरपंच थनवार लाल यादव उपसरपंच संतोष पुरी गोसवामी मंडी अध्यक्ष गजाधर धीवर,निहाल सोनकर आदि ने मुख्यमंत्री को महानदी में एनीकेट निर्माण,हाई स्कूल में बाउंड्रीवाल, सीसी रोड निर्माण ,महाविद्यालय निर्माण एवं सिरपुर के विकास के लिए ज्ञापन सौंपे, एवम विभिन मुद्दों पर चर्चा किये.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिरपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक-पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण किया सिरपुर स्थित राजमहल परिसर, स्वास्तिक विहार, तिवर देव विहार, मार्केट पैलेस(बाजार स्थल), सुरंग टीला एवं लक्ष्मण मंदिर आदि का भ्रमण किया
इस दौरान आईजी डॉ.आनन्द छाबड़ा, कलेक्टर सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षण जितेन्द्र कुमार शुक्ल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल, रायपुर से विनोद वर्मा व रूचिर गर्ग उनके साथ थे।