देश में प्लास्टिक अभियान जारी है. इसे कामयाब बनाने के लिए मोदी सरकार प्लास्टिक का विकल्प लेकर आ रही है. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को गाय के गोबर से बना साबुन और बांस की बनी पानी की बोतलें पेश की. इन उत्पादों को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने तैयार किया है.
बांस की बोतल की कीमत 560 रुपये है. लेकिन, आने वाले दिनों में खादी स्टोर्स पर ये बोतल लगभग 350 रुपये में मिलने लगेगी. वहीं 125 ग्राम का साबुन का दाम 125 रुपये रखा गया है.