भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने संचार उपग्रह जीसैट-30 को इसकी परिचालन कक्षा के निकट की कक्षा में पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।इसरो ने कल बताया कि उपग्रह को ऊपरी कक्षाओं में लाने के सभी नियोजित प्रयास प्रोपल्शन प्रणाली का उपयोग करते हुए कल सफलतापूर्वक पूरे किए गए। इसमें कुल मिलाकर दो घंटे उनतीस मिनट का समय लगा।
https;-बैंक धोखाधड़ी मामले में फेयरडील सप्लाई लिमिटेड के निदेशकों की 108 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
उपग्रह के सोलर पैनल और एंटीना नियत स्थान पर व्यवस्थित कर दिए गए हैं और उपग्रह को शून्य दशमलव एक एक डिग्री के झुकाव के साथ धरती से पैंतीस हज़ार 826 किलोमीटर की निकटतम और पैंतीस हज़ार 913 किलोमीटर की अधिकतम दूरी की कक्षा में स्थापित किया गया है।संचार उपग्रह जीसैट-30 सत्रह जनवरी को एरियन-5 रॉकेट से फ्रेंच गयाना से प्रक्षेपित किया गया था। पन्द्रह वर्ष की कार्य अवधि के साथ यह डीटीएच, दूरदर्शन अपलिंक और उपग्रहों से डेटा संकलित करने के वीसैट केन्द्र को सेवा प्रदान करेगा।
https;-स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5000 करोड़ रूपए के रक्षा उपकरण खरीद को मंजूरी
वाहन चेकिंग के दौरान 50 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ प्रधान आरक्षक पकडाया https://t.co/yKYHMO7287 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 21, 2020
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU