खल्लारी- धार्मिक दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में स्थानिय कलाकारों के विशेष प्रयास से शुक्रवार 1 नवम्बर को संगीत समिति इलाहाबाद से सम्बन्ध, माॅ वीणा पाणी संगीत महाविद्यालय सरायपाली प्र.क्र. 2074 के शाखा के व्दारा संगीत प्रशिक्षण विद्यालय खोला गया।
इसके शुभारंभ के पहले दिन स्थानीय संहित क्षेत्र के 20 विद्यर्थी का प्रवेश हुआ है। जिसमें प्राचार्य एस. एन.चौहान सारंगढ़, संगीताचार्य एम. आर. प्रवीण, लोमस पुहूप, नारायण पचपेडिया, बालेश साहू, भीमराज साहू, रमन दास वैष्णव, का विशेष सहयोग रहा। इस संस्था के प्रारम्भ होने से आने वाला समय में खल्लारी और इस क्षेत्र में क्लासिकल गायन – वादन पर संगीत कला में रूचि रखने वाले उभरते कलाकारों का कला में निखार आयेगा। उपरोक्त जानकारी खल्लारी के प्रसिद्ध तबला वादक नारायण पचपेडिया ने दी है।