Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार भाटापारा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 63

बलौदाबाजार भाटापारा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 63

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

बलौदाबाजार-बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बुधवार 03 जून की मध्य रात्रि पलारी विकासखण्ड के ग्राम कोनारी में 1 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। साथ ही आज सुबह  04 जून को 11 बजें तक जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित और 4 नये मरीज़ों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से कर दी गयी है।

महासमुंद जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें-

आज के सभी मरीज़ बलौदाबाजार विकासखण्ड से सम्बंधित है। ग्राम खैन्दा -1, ग्राम धाराशिव-1,ग्राम बम्हणपुरी- 2 इसमें 3 मरीज क्वारेन्टीन सेंटर में एवं 1 मरीज़ घर पर थे। नये संक्रमित क्षेत्र खैन्दा एवं बम्हणपुरी को कंटेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही उनका कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा हैं। अब जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो गयी है। जिसमें से एक्टिव मरीज की संख्या 55 है। साथ ही 8 मरीज़ बिल्कुल पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वापस लौट गए है।


प्रदेश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 489

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर कोविड-19मीडिया प्रभारी द्वारा जारी बुलेटिन में  04 जून 2020 (सुबह 10ः00 बजे तक अपडेट जानकारी के अनुसार देर रात्रि 52 नए कोरोना मरीजो की (जिला जांजगीर 20, महासमुन्द 12, जशपुर 06, बलौदाबाजार 04, बालोद 03, दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर से 02-02 व रायगढ़ 01 ) पहचान की गई है।

इस प्रकार 03 जून 2020 को कुल 86 मरजों की पहचान की गई कल रात्रि 19 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गये।(मुंगेली 15, बेमेतरा 02, बालोद-बिलासपुर 01-01) कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 489 है।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU