श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अहमदाबाद से श्रमिकों का एक जत्था आज बिलासपुर पहुचा

श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शुरू होकर गोधरा रतलाम बीना और कटनी होते हुए बिलासपुर पहुंची

श्रमिकों का एक जत्था
सांकेतिक फोटो

रायपुर-लॉक डाउन की वजह से गुजरात के विभिन्न स्थानों में फंसे हुए श्रमिक का एक जत्था आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से बिलासपुर पहुचे है जानकारी के मुताबिक़ श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शुरू होकर गोधरा रतलाम बीना और कटनी होते हुए बिलासपुर पहुंची है.

अहमदाबाद से बिलासपुर पहुंचने के बाद सभी लोगों को स्टेशन पर सबसे पहले मास्क और हैंड सैनिटाइजर दिया गया । इसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग की गई .श्रमिकों की कोविड 19 के लिए जांच एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था रेलवे और स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई.बिलासपुर रेलवे स्टेशन में इस दौरान रेल्वे पुलिस के अलावा जिला प्रशासन ले अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

Also read –रेल मंत्री ने कहा-रोज़ाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

श्रमिकों का एक जत्था

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की वापसी के प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार  द्वारा किए जा रहे है।

राज्य शासन द्वारा मजदूरों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ही बसों की भी व्यवस्था की जा रही है। भारत सरकार की एडवायजरी के तहत मजदूरों की वापसी के पश्चात् उन्हें क्वारेंटाईन में रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सेंटर भी बनाए गए हैं जहां उनके ठहरने, भोजन, पेयजल और चिकित्सा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Also read –10 मई, 2020 तक देश भर में चलाई गई हैं 366 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें

श्रमिकों का एक जत्था

गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में किए गए लाॅकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ के करीब सवा लाख मजदूर जो दूसरे राज्यों में काम के लिए गए थे वो वहीं पर फंसे हुए है।

Also read-औरंगाबाद रेल हादसे में मृत श्रमिकों के शव को लाने के लिए की गई ट्रेन की व्यवस्था

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के परिवहन सचिव ने रायपुर के डिवीजनल रेलवे मेनेजर को छत्तीसगढ़ के 8 स्टेशनों बिलासपुर, चांपा, विश्रामपुर, जगदलपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में श्रमिकों की स्पेशल ट्रेनों के स्टापेज को प्रस्तावित किया है।

इन स्टेशनों पर श्रमिकों को रेल मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार होल्डिंग एरिया में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा और उन्हें गतंव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों के सहयोग से मजदूरों की वापसी पर उन्हें क्वारेंटाईन में रखने के लिए सामुदायिक भवन, छात्रावास सहित अन्य शासकीय भवनों में आवश्यक व्यवस्था की गई है।

Also read this Heaer

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुई सोलह लाख 22 हजार डॉलर की वृद्धि

To Read More News, See At The End of The Page-